Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

Vision

           VISION I don't want to see the future If I had a power though. What happen when I'll show myself A sad creature Like no power to stop the error/arrow who skipped from the bow. If I'll not able to cure those fractures Then how I could live with that law. So I am happy with today's nature Here I can make my future everyday you know. Thought, moments, Breath & love; we have all the feature And those are enough for a shiny aim to grow. human! Only kin for car, gold and money to capture But there calculation of success is away from life's math and bio. In this play sometime thinks, Am I using right guesture dedication, determine and work hard or should I let myself with the universe Flow. The time is doing very bad, said but have faith on the Watcher All those reason Makes a Vision and it turns into my good fellow. I just asked a power of Amour propre(self love) Cause that my vision and that will my anthem; Amour propre-Amour propre. Till then I am not ten

दास्तान ए सफर "जिंदगी"2

जीवन की इस लहर में जीवन थोड़ा रुक सा गया है। तना हुआ सीना और जो गर्व था, वो सर अब झुक सा गया है। वो बीते पलों की ठंडक और अब हर एक पल की जलन; दोनों गरमा रही है। तब कोई मुश्किल आते देख मुस्कुराते थे और अब हर एक मुस्कान वो, मुरझा रही है। परंतु इस उथल-पुथल में भी अजब सा सन्नाटा है। हालातों की इस मधुर हाला को लांघु कैसे, ये समझ ना आता है। मेरी भाव-लता से रिसते आंसू को अब, बारिश भी ना छुपा पाएगी। क्रूरता की बेड़ियां तोड़ लगता है मुझे आलिंगन करने, विपदा भी खुद को छुटा ले आएंगी। आखिर इतना सह गया हूं, जिसकी गिनती कोई कर नहीं सकता। क्योंकि टूट चुका हूं इतना कि, अब और गिरने को डर नहीं लगता। जीवन की इस लहर में हां! जीवन थोड़ा रुक सा गया है। तना हुआ सीना और जो गर्व था, वो सर झुक सा गया है। लेकिन कुछ तो है इस समतल में, जहां से मैंने शुरुआत की थी। आसमां अभी भी उतना ही रोचक लगे, देख जिसे मेरे पहले सपने ने उड़ान भरी थी। पिछले प्रयासों ने तो अनुभव सिखा दिए हैं कई; तो चढूंगा जोश से दुगने और अब ऊंचाई का भय है नहीं। तब तो ऊंचाइयों को बस देखने की ललक थी। लेकिन अब छूने नहीं, अब तो आसमां को बस छेदने की सनक ही